Computer Courses after 12th in Hindi :- आज के समय में computer हमारे जीवन का एक अहम जरूरत बन गया है चाहे तो हमारा लैपटॉप हो या हमारा स्मार्टफोन या फिर घर में कई ऐसी और इलेक्ट्रोनिक devices होती है जो computer के सिद्धांत पर ही काम करती है।
आज के समय में ऐसी चीजों और computer का यूज़ बढ़ता जा रहा है और हर क्षेत्र में computer काफी जरुरी device बन गया है तो अगर आपने 12th पास कर लिया है और आप भी कोई Professional Computer Course करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको 12th के बाद होने वाले सभी Courses के बारे में सभी जानकारी देंगे।
Table of Contents
Best Professional Computer Courses after 12th in Hindi
जब कोई स्टूडेंट 12th पास कर लेता है तो वो नौकरी करना चाहता है अगर आप कोई और Course करना चाहते है तो उसमे आपको काफी समय और पैसा लगाना होता है लेकिन अगर आप कोई Professional Computer Course कर लेते है तो आपको जॉब काफी आसानी से मिल जाती है।
अगर आप भी कोई Professional computer course करके नौकरी करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े इस आर्टिकल में 12th के बाद होनी वाले सभी Computer Courses की सभी जानकारी नीचे दी जा रही है कृपया आप वहां से पढ़ सकते है और इनमे से कोई भी एक Course करके आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है।
Computer Bachelor Degree Course :
अगर आप एक Professional Computer Course करना चाहते है तो आप आपको Computer Science में कोई भी एक Professional Computer Course की degree लेनी चाहिए। यह सभी Courses 12th के बाद किये जा सकते है और ये Computer Course 3 साल से लेकर 4 साल तक के होते है इन course को कम्पलीट करने के बाद आपको degree मिलती है जिससे आप ग्रेजुएट भी हो जाते है और आपका Professional Computer Course भी पूरा हो जाता है।
Also Read : 12th के बाद कौन सा कोर्स करें?
इस प्रकार के course आप सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी कॉलेज से कर सकते है और आप अपना भविष्य बना सकते है। हमारे देश में होने वाले सभी Professional Computer Course के बारे में नीचे बताया जा रहा है ।
Bachelor in Computer Science Engineering :
यह एक 4 वर्ष का Professional Computer Course है जिसको 12th के बाद किया जा सकता है। यह course करने के लिए पहले आपको एक एग्जाम देना होता है इसके बाद ही आपको एक सरकारी institute मिलता है। आप चाहे तो इस course को आप किसी प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है।
Bachelor in Information Technology
यह course भी एक 4 वर्ष का Professional Computer Course है जिसको 12th के बाद किया जा सकता है। यह course काफी हद तक Computer Science Engineering के जैसा ही है लेकिन इसमें आपको Information Technology के बारे में भी बताया जाता है।
अगर आप इस course को किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको एग्जाम देना होगा इसके बाद ही आपको एक सरकारी institute मिलता है। आप चाहे तो इस course को आप किसी प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है।
Bachelor in Computer Application
इस course को भी आप 12th के बाद कर सकते है लेकिन यह course तीन साल का है। इस course को करने के बाद भी आप एक Professional Computer Operator बन सकते है।
Computer Diploma course
अगर आप एक Professional Computer Course करना चाहते है और आप degree वाला कोई course नही करना चाहते है तो आप कोई Computer Diploma course भी कर सकते है। यह सभी courses 12th के बाद किये जा सकते है और ये सभी Computer Course 6 महीने से लेकर 3 साल तक के होते है।
जिनको पूरा करने के बाद आप नौकरी कर सकते है। लेकिन इन course करने के बाद आपको diploma मिलता है। यह course आप बाकी सभी courses की तरह सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी कॉलेज से कर सकते है।
Polytechnic In computer Science
यह Polytechnic In computer Science तीन साल का एक कंप्यूटर diploma course है जिसे करने के बाद आप एक professional computer इंजीनियर बन सकते है। यह course degree level के course से नीचे level का course होता है। आपको यह course करने के बाद कई सारी जॉब्स भी मिल जाएगी। इस course को करने के लिए आपको 12th पास होना ज़रुरी नही है आप 10th के बाद भी कर सकते है।
Polytechnic In Information technology
यह course भी bachelor in Information technology के जैसा ही course है बस इसमें कुछ subjects कम होते है इसलिए उस course में आपको degree दी जाती है जबकि इस course में आपको diploma दिया जाता है।
यह Polytechnic In Information technology तीन साल का एक कंप्यूटर diploma course है जिसे करने के बाद आप एक professional computer इंजीनियर बन जाते है। इस course को करने के लिए आपको 12th पास होना ज़रुरी नही है आप 10वीं के बाद भी कर सकते है।
Web Designing
अगर आप काफी कम समय में एक अच्छी नौकरी लेना चाहते है तो आप इस Web Designing के course को करके ऐसा कर सकते है। आज के समय में इस Web Designing के diploma का बहुत स्कोप है। ये course 1 साल का course होता है आप चाहे तो इस course को काफी जल्दी खत्म करके जॉब कर सकते है।
Tally
अगर आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है तो आप इस course को करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। आज के समय में हर व्यक्ति अपना डिजिटल तरीके से सारा लेखा जोखा रखते है इस लिए सभी बड़े लोगो को अपने पैसे का हिसाब रखने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो यह सभी काम कर सके। आप यह course करने के बाद एक अच्छी जॉब पा सकते है।
Computer Certificate Courses
अगर आप ऊपर दिए गये किसी course को नही करना चाहते है और आप एक 6 महीने या फिर 1 साल का कोई course करना चाहते है तो आप इन नीचे दिए गये courses को कर सकते है।
इन courses के कम्पलीट होने के बाद आपको कोई degree या फिर diploma नही मिलता है इसमें आपको सिर्फ एक certificate मिलता है। आज के समय में आप ये courses किसी भी नजदीकी Institute से कर सकते है।
- Certificate in CCC
- Certificate in Computer Application
- Certificate in office automation
- Certificate in ASP.NET
- Certificate in Tally
- Certificate in java Programming
- Certificate in Oracle SQ
- Certificate in Advance java Programming
- Certificate in C++ Programming
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये था हमारा आज का Article जिसमे हमने Best Professional Computer Courses after 12th in Hindi के बारे में जाना है। जो कि आज 12th पास करने वाले सभी Student के लिये बहुत जरूरी था।
मुझे आशा है की आपको आज के हमारे इस article में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
Also Read : Best Online Jobs for Students